इसीएल के ओबी डंप साइट में लगेंगे 90 हजार पौधे

बोआरीजोर : राजमहल परियोजना के रेलवे साइट के दो हेक्टेयर जमीन व ललमटिया के बाहरी ओबी डंप के 25 हेक्टेयर जमीन व एमआइपीएल के कैंप के बगल के ओबी डंप के 25 हेक्टेयर जमीन में 90 हजार पौधा को इसीएल द्वारा दी गयी राशि से वन विभाग लगायेगा. रेंजर रामचंद्र पासवान ने बताया कि राजमहल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2017 1:39 AM

बोआरीजोर : राजमहल परियोजना के रेलवे साइट के दो हेक्टेयर जमीन व ललमटिया के बाहरी ओबी डंप के 25 हेक्टेयर जमीन व एमआइपीएल के कैंप के बगल के ओबी डंप के 25 हेक्टेयर जमीन में 90 हजार पौधा को इसीएल द्वारा दी गयी राशि से वन विभाग लगायेगा. रेंजर रामचंद्र पासवान ने बताया कि राजमहल परियोजना में लगने वाले 90 हजार पौधा से यहां का पर्यावरण अच्छा होगा. आस-पास के गांव को भी स्वच्छ पर्यावरण मिलेगा. बताया कि कुल 52 हेेक्टेयर जमीन में इसीएल के सहयोग से वन विभाग के द्वारा पौधा लगाया जायेगा.