अज्ञात कोयला चोरों पर मामला दर्ज

बोआरीजोर : ललमटिया थाना में कांड संख्या 08/17 के तहत राजमहल परियोजना के सुरक्षा अधिकारी गोपाल झा ने रविवार को अज्ञात कोयला चोर पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया कि प्रतिबंधित क्षेत्र ललघुटुआ, लोहंडिया बाजार, भादो टोला, छोटा भोड़ाय, डीप माइनिंग, ओबी डंप के पास से अवैध खनन कर कोयला की चोरी अज्ञात लोगों द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2017 1:40 AM

बोआरीजोर : ललमटिया थाना में कांड संख्या 08/17 के तहत राजमहल परियोजना के सुरक्षा अधिकारी गोपाल झा ने रविवार को अज्ञात कोयला चोर पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया कि प्रतिबंधित क्षेत्र ललघुटुआ, लोहंडिया बाजार, भादो टोला, छोटा भोड़ाय, डीप माइनिंग, ओबी डंप के पास से अवैध खनन कर कोयला की चोरी अज्ञात लोगों द्वारा की जा रही है. . थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने बताया कि अज्ञात लोगों पर कोयला चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.