गेट कीपर को किया घायल, इलाजरत
दियाजोरी एमजीआर रेलवे क्रॉसिंग की घटना कोयला चोरी का विरोध करना पड़ा महंगा कोयला चोरों ने दिया घटना को अंजाम महगामा : महगामा के दीयाजोरी रेलवे क्रांसिग के पास शनिवार को देर रात अज्ञात कोयला चोरों ने कोयले फेंक कर गेटकीपर खबीर अंसारी को घायल कर दिया. वह दियाजोरी गांव का रहनेवाला है. शनिवार रात […]
दियाजोरी एमजीआर रेलवे क्रॉसिंग की घटना
कोयला चोरी का विरोध करना पड़ा महंगा
कोयला चोरों ने दिया घटना को अंजाम
महगामा : महगामा के दीयाजोरी रेलवे क्रांसिग के पास शनिवार को देर रात अज्ञात कोयला चोरों ने कोयले फेंक कर गेटकीपर खबीर अंसारी को घायल कर दिया. वह दियाजोरी गांव का रहनेवाला है. शनिवार रात ड्यूटी पर तैनात थे. तभी कोयला चोरी का विरोध करने पर अज्ञात चोरों ने कोयले का टुकड़ा से मारकर घायल कर दिया. प्राथमिक उपचार ऊर्जानगर अस्पताल में कर भागलपुर रेफर कर दिया गया. सूचना मिलने पर महगामा एसडीपीओ आर के मित्रा अस्पताल पहुंचे तथा घायल का हालचाल लिया.चोरों के बारे मे भी पूछा. बताया कि चोरों की पहचान की जायेगी. छानबीन के बाद प्राथमिकी दर्ज होगी.