गोड्डा कस्तूरबा विद्यालय में खेल प्रशिक्षण शुरू

राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनालिसा सिखा रही छात्राओं को नेटबॉल का खेल गोड्डा : सदर कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में छात्राओं को खेल में दक्ष बनाने के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. पढ़ाई के साथ-साथ बच्चियों को व्यवसायिक प्रशिक्षण दिये जाने के अलावा खेलकूद का भी प्रशिक्षण दिये जाने की पहल शुरू कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2017 4:52 AM

राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनालिसा सिखा रही छात्राओं को नेटबॉल का खेल

गोड्डा : सदर कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में छात्राओं को खेल में दक्ष बनाने के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. पढ़ाई के साथ-साथ बच्चियों को व्यवसायिक प्रशिक्षण दिये जाने के अलावा खेलकूद का भी प्रशिक्षण दिये जाने की पहल शुरू कर दी गयी है. सदर कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन स्नेहलता कुमारी ने बताया कि राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनालिसा कुमारी विद्यालय की छात्राओं को खेलकूद का प्रशिक्षण दे रही हैं. बालिका प्रशिक्षक होने से कस्तूरबा विद्यालय की छात्रा को ट्रेनिंग लेने में काफी सुविधा हो रही है.
छात्राओं को नेटबॉल खेलना सीखाया
राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनालिसा कुमारी ने बताया कि कस्तूरबा विद्यालय में ड्राप आउट बालिका शिक्षा ग्रहण कर रही हैं. इन बच्चियों में काफी प्रतिभा है. कस्तूरबा छात्राओं को नेटबॉल का गुर सिखाया जा रहा है. पहले फेज में 40 से अधिक छात्राओं ने खेल में रुचि कर प्रशिक्षण में शामिल हो कर पसीना बहा रही है. मोनालिसा ने बताया कि क्षितिज बच्चियों में काफी प्रतिभा है, केवल रेगुलर अभ्यास की जरूरत है. दसवीं कक्षा की दो चार छात्रा तो पहले ही दिन से ऐसा स्टेप ले रही हैं, जैसे की राज्य व राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी करती हैं
कस्तूरबा विद्यालय की बच्चियों को मेघावान बनाने की दिशा में राष्ट्रीय बालिका खिलाड़ी से खेल का प्रशिक्षण दिया जाना कारगार होगा.बच्चियों के दक्षता में विकास होगा.बच्चियों को सफलता राष्ट्र स्तर पर मिले यही शुभकामना है.
– सोनी कुमारी, जिला बालिका शिक्षा पदाधिकारी गोड्डा.
राष्ट्रीय स्तर पर है पदक जीतना लक्ष्य
कस्तूरबा विद्यालय की छात्रा आकंक्षा कुमारी, सविता मुर्मू, अजेला सोरेन, खुशबू कुमारी, सुलेखा टुडू, श्रीफुल सोरेन, सकिला मुर्मू, शीला हेंब्रम आदि ने बताया कि आज से पहले तक बालिका प्रशिक्षक नहीं मिली थी. अब बालिका कोच सह प्रशिक्षिका मिली है. मोना दीदी काफी अच्छे तरीके से खेल से जुड़ी तकनीक को बता रही हैं. अब तो राज्य व राष्ट्रीय स्तर से पदक जीत कर लाना ही लक्ष्य है. इस दौरान छात्रा पुनम मरांडी, नीला हेंब्रम, सोनी कुमारी, कंचन कुमारी, नेहा कुमारी, डोली कुमारी, सिंधू कुमारी, रेशम कुमारी, पूजा कुमारी, चांदनी कुमारी, खुशबू कुमारी, जसिंता सोरेन आदि छात्रा शामिल थी.

Next Article

Exit mobile version