समर्थकों ने घूम-घूम कर बंद करायी दुकानें

गोड्डा : शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करते हुए बंद समर्थकों ने घुम-घुम कर दुकानों को बंद कराया गया. रिक्शा में लाउडस्पीकर के स्ज्ञथ् बाजार भ्रमण किया. शहर के कारगिल चौक से रौतारा चौक, हटिया चौक, न्यू मार्केट व असनबनी चौक के दुकानों को बंद करने की अपील की गयी. इनकी अपील पर दुकानदारों ने अपने-अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2017 4:53 AM

गोड्डा : शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करते हुए बंद समर्थकों ने घुम-घुम कर दुकानों को बंद कराया गया. रिक्शा में लाउडस्पीकर के स्ज्ञथ् बाजार भ्रमण किया. शहर के कारगिल चौक से रौतारा चौक, हटिया चौक, न्यू मार्केट व असनबनी चौक के दुकानों को बंद करने की अपील की गयी. इनकी अपील पर दुकानदारों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. नेताओं ने बताया कि यह आम लोगों की लड़ाई है. सरकार टैक्स लगाकर आम लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है. लोगो को इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होना है. बताया कि यदि अभी चुप बैठेगें तो आने वाली पीढिया कभी भी माफ करने का काम नहीं करेगी.

जबरन शहरवासियों पर बढ़ाया कर बोझ
सरकार को गोड‍्डा जैसे गरीब व पिछड़ा शहर को ध्यान में रखकर टैक्स बढ़ाना था. मगर बगैर स्थानीय लोगों के सलाह से ही शहर में कर वृद्धि की गयी है, जो मनमानी का परिचायक है.
– दीपिका पांडेय सिंह, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस
गोड्डा के शहरी क्षेत्र में कर वृद्धि से परेशानी हो रही है. पहले की अपेक्षा कई गुणा ज्यादा वृद्धि हुई है. सुविधा कहीं नहीं है.
– जाहिद इकबाल, राजद युवा जिलाध्यक्ष
गोड्डा शहरी क्षेत्र में ना तो लोगों को पेट भर पानी मिल रहा है और ना ही बिजली. बेहतर सफाई व मनोरंजन भी नहीं है. वावजूद इस तरह की वृद्धि पूरी तरह से दोहरे मापदंड का परिचायक है.
– राजेश मंडल, झामुमो जिलाध्यक्ष
गोड्डा क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स बढ़ाने की जरूरत ही नहीं थी. सभी पार्षदोें को विश्वास में लेकर ऐसा किया जाना था. मगर पूरी तरह से मनमानी हुई है.
गुड्डू मंडल, आम नागरिक
होल्डिंग टैक्स गोड्डा में ओरंगजेब के टैक्स भी ज्यादा कड़ा है. आम लोगों पर अंगरेजों की तरह थोंपा गया कर है.
जहीर अहमद , अधिवक्ता सह बाम नेता
होल्डिंग टैक्स की वृद्धि सरकार की ओर से उठाया गया गलत कदम है. जिस भी सरकारी पदाधिकारी ने कर बढ़ाने की सलाह सरकार को दी है. वह हित में नहीं है. सरकार टैक्स को वापस लेें. जनता के साथ हूं.
– प्रशांत कुमार, पूर्व विधायक पोड़ैयाहाट
गोड्डा शहरी क्षेत्र के लोगों को घर विहीन करने की साजिश है. हर हाल में टैक्स को सरकार वापस ले.
– रतन दत्ता, अधिवक्ता सह बाम नेता

Next Article

Exit mobile version