जनसुनवाई की जांच के बाद हो भू-अर्जन
गोड्डा : सदर प्रखंड के मोतिया गांव में दिसंबर माह में प्रस्तावित अडाणी पावर प्लांट के ओर से हुई जनसुनवायी कार्यक्रम की उच्चस्तरीय जांच करने के बाद ही भूअर्जन की प्रक्रिया शुरू करने की मांग रैयतों ने की है. इसको लेकर रैयत व प्रभावित परिवारों ने गुरुवार को उपायुक्त से मुलाकात की और मांग पत्र […]
गोड्डा : सदर प्रखंड के मोतिया गांव में दिसंबर माह में प्रस्तावित अडाणी पावर प्लांट के ओर से हुई जनसुनवायी कार्यक्रम की उच्चस्तरीय जांच करने के बाद ही भूअर्जन की प्रक्रिया शुरू करने की मांग रैयतों ने की है. इसको लेकर रैयत व प्रभावित परिवारों ने गुरुवार को उपायुक्त से मुलाकात की और मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में उल्लेख किया गया है कि गैर कानूनी ढंग से जनसुनवाई की गयी है. इससे क्षेत्र के गरीब परिवार, बंटाइदार, किसान असंतुष्ट व असहमत है. ग्रामीण सह सामाजिक कार्यकर्ता चिंतामणि साह ने बताया कि इस मामले की जानकारी आयुक्त को दी गयी है. आयुक्त ने जांच करने का निर्देश दिया है.
किसानों ने बतााया कि तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है. जांच के बाद ही भूअर्जन की प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया है. यदि ऐसा नहीं होता है किसान सामुहिक रूप से आत्मदाह करेंगे. इस मौके पर सुबोध कुमार झा, सूर्यनारायण हेंब्रम, श्रीकांत साह, प्रदीप साह, जयकांत सिंह, मनेाज यादव, परमानंद मंडल, भगत हेंब्रम आदि थे.