गर्भवती का मुफ्त में होगा अल्ट्रासाउंड
विमर्श. सदर अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में लिया गया निर्णय सदर अस्पताल प्रबंध समिति की बैठक में सभी गर्भवती का अल्ट्रासाउंड मुफ्त में करने का निर्णय लिया गया. वहीं अस्पताल को साफ रखने का निर्णय लिया. गोड्डा : शनिवार को समाहरणालय के सभागार में सदर अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसमें […]
विमर्श. सदर अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में लिया गया निर्णय
सदर अस्पताल प्रबंध समिति की बैठक में सभी गर्भवती का अल्ट्रासाउंड मुफ्त में करने का निर्णय लिया गया. वहीं अस्पताल को साफ रखने का निर्णय लिया.
गोड्डा : शनिवार को समाहरणालय के सभागार में सदर अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसमें डीसी भुवनेश प्रताप सिंह भी शामिल हुए और थोड़ी देर में ही वीसी में चले गये. इस कारण समिति की बैठक सीएस डॉ प्रवीण राम, डीएस डॉ तरूण मिश्रा व नगर अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने पूरी की. इस दौरान अस्पताल के सभी वार्ड के बेड को साफ रखने, पुराना बेडसीट नहीं दिये जाने, अस्पताल परिसर में फूल पौधा लगा कर खूबसूरत बनाने, कर्मियों को ड्रेस कोड व आई कार्ड नियम का पालन करने का निर्देश दिया गया. सीएस ने कहा कि अस्पताल पहुंचने वाली सभी गर्भवती का अल्ट्रासाउंड कराने का निर्देश दिया गया. अल्ट्रा साउंड के मामले में कोई राशि नहीं ली जायेगाी. मुफ्त में अल्ट्रासाउंड किया जायेगा.
रात में जेनरेटर की सुविधा जरूरी: समिति के सदस्याें ने सदर अस्पताल में बिजली नहीं रहने पर जेनरेटर की सुविधा सुनिश्चित कराने को कहा गया है. सीएस व नगर अध्यक्ष ने जेनरेटर के तेल को लेकर प्रतिदिन के हिसाब से 1200 रुपये निर्गत करने का निर्देश प्रबंधन को दिया है. सदस्यों के अस्पताल में लो वोल्टेज के मामले को लेकर 100 एलइडी खरीदने का निर्देश प्रबंधक को दिया गया है. अस्पताल के प्रथम तल के महिला-पुरुष वार्ड व प्रसव कक्ष एलइडी की रौशनी से चकाचक रहेगी.
अजस्पताल परिसर में बनाया जायेगा खूबसूरत
डाटा व जेनरेटर ऑपरेटर रखने पर बनी सहमति
बैठक में जेनरेटर के संचालन के ऑपरेटर व अस्पताल प्रबंधकीय कार्य में डाटा ऑपरेटर को रखने पर सहमति बनी. साथ ही पैथोलॉजी को नये भवन में शिफ्ट करने व दो एंबुलेंस के दो-दो टायर को बदलने का निर्देश दिया गया.सदर अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं रहने का मुद्दा गहरा गया. सर्वसम्मति फिजिशियन व विशेषज्ञ चिकित्सक अस्पताल में दिये जाने को लेकर काफी देर तक मंथन किया. सीएस ने कहा कि इस मामले में डीसी से आवश्यक दिशा निर्देश मांगा जायेगा.
अस्पताल में पहुंचे रोगी तो प्रबंधन ले सुधि
अस्पताल प्रबंधन समिति सदस्य सह राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनालिसा कुमारी ने कहा कि अस्पताल में ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले आदिवासी पहाड़िया व गरीबों के पहुंचने पर अस्पताल प्रबंधन को सुधि लेने की जरूरत है. इस काम के लिए एक कर्मी प्रतिनियुक्त करने की जरुरत है. सीएस ने अस्पताल के मैनेजर मुकेश कुमार को सुधि लेने का निर्देश दिया है.
वेतन काटे जाने का निर्देश
नपं अध्यक्ष ने कहा कि अस्पताल के कर्मी व नर्स एएनएम ड्रेस कोड का पालन नहीं करते हैं. इससे पता ही नहीं चलता है कि कौन स्टॉफ है और कौन नर्स है. सीएस ने डीएस से कहा कि ड्रेस कोड का पालन व आई कार्ड पहन कर कर्मी काम नहहं करते हैं तो स्पष्टीकरण कर एक दिन का वेतन काट लिया जाय. इस अवसर पर एसीएमओ डॉ बनदेवी झा, डीआरएसएचओ डॉ अनंत कुमार झा, यूनिसेफ के जिला कोर्डिनेटर धनंजय त्रिवेदी, डीपीएम प्रदीप कुमार सिन्हा, डैम सुबोध चौधरी आदि उपस्थित थे.