उदासीनता शिकारपुर करोड़ों रूपये की लागत से बना है चेकडैम

सिंचाई योजना में करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद भी मसलिया के किसानों को सिंचाई की सुविधा नहीं मिल पा रही है. चेकडैम में गार्डवाल नहीं रहने से डैम का पानी सूख जाता है.... मसलिया : सिंचाई योजना में करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद भी मसलिया के किसानों को सिंचाई की सुविधा नहीं मिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2017 7:15 AM

सिंचाई योजना में करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद भी मसलिया के किसानों को सिंचाई की सुविधा नहीं मिल पा रही है. चेकडैम में गार्डवाल नहीं रहने से डैम का पानी सूख जाता है.

मसलिया : सिंचाई योजना में करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद भी मसलिया के किसानों को सिंचाई की सुविधा नहीं मिल पा रही है. चेकडैम में गार्डवाल नहीं रहने से डैम का पानी सूख जाता है.
मसलिया प्रखंड के विभिन्न जोड़िया पर जिला लघु सिंचाई विभाग से बना दर्जनों चेकडैम का लाभ यहां के किसानों को नहीं मिल रहा है़ प्रखंड के शिकारपुर व झिलुवा जोड़िया के उपर करोड़ों रुपये की लागत पर श्रृंखलाबद्ध पांच-पांच चेकडैम बनाया गया है़ पूरा साल बीत जाने के बाद भी किसानों को चेकडैम का पानी का लाभ नहीं मिल रहा है़ शिकारपुर जोड़या के उपर पहले ही पांच चेकडैम बनाया गया था़ फिर उसी जोड़िया के उपर लखीयाडीह गांव के समीप वर्ष 2016-17 में एक नये चेकडैम बनाया गया है़ लेकिन उस चेकडैम में गार्डवाल नहीं रहने के कारण एक बूंद पानी नहीं रहता है़ किसान सुनील हेंब्रम,बाबुश्वर मुर्मू,नेपाल हेंब्रम,गौतम राय,मणिलाल मंडल आदि ने बताया कि सरकार द्वारा बनाया गया चेकडैम में कृषि विभाग ने किसान मित्र की अगवाई में किसान समिति बनाकर देख-रेख करने की जिम्मेवारी दिया जाता, तो चेकडैम का पानी से किसानों को लाभ मिलता.