अडाणी पावर प्लांट के विरोध में किया प्रदर्शन

आक्रोश. पहले की जनसुनवाई कार्यक्रम को रद्द करने की मांग प्रस्तावित अडाणी पावर प्लांट के विरोध में रैयतों ने िवधायक प्रदीप यादव के नेतृत्व में समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व की जनसुनवाई कार्यक्रम को रद्द करने की मांग की गयी. गोड्डा : गोड्डा में अडाणी पाव प्लांट के विरोध में गुरुवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2017 1:24 AM

आक्रोश. पहले की जनसुनवाई कार्यक्रम को रद्द करने की मांग

प्रस्तावित अडाणी पावर प्लांट के विरोध में रैयतों ने िवधायक प्रदीप यादव के नेतृत्व में समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व की जनसुनवाई कार्यक्रम को रद्द करने की मांग की गयी.
गोड्डा : गोड्डा में अडाणी पाव प्लांट के विरोध में गुरुवार को रैयतों ने समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इसमें हजारों की संख्या में रैयत पहुंचे थे. इनका नेतृत्व पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव कर रहे थे. इस दौरान रैयतों ने अडाणी कंपनी के साथ हुई जनसुनवाई को रद्द करन की मांग कर रहे थे. इससे पहले रैयत रैली की शक्ल में समाहरणालय पहुंचे थे. इस दौरान प्रदीप यादव ने कहा कि कुछ बिचौलिया जबरन रैयतों की जमीन अडाणी के पास बेचने का काम कर रहे हैं. जबकि प्रभावित गांव के रैयत अपनी मांगों से पिछे नहीं हटेंगे. कहा कि छह दिसंबर को अडाणी कंपनी की ओर से की गयी जनसुनवायी फर्जी थी.
इसे रद्द करनी चाहिये. इसको रद्द करने के लिए प्रदर्शन से जिला प्रशासन पर दबाव बनाया गया. प्रदीप यादव ने कहा कि कंपनी को किसी भी हाल में बसने नहीं दिया जायेगा. कंपनी के लोग जबरन जमीन हथियाना चाहते हैं. यह व्यवस्था चलने नहीं दी जायेगी. इसका हर हाल में विरोध होगा. जांच रिपोर्ट आने तक अधिग्रहण की प्रक्रिया को स्थगित करने की मांग भी की गयी. मांग पत्र में बक्सरा व सोनडीहा पंचायत के मुखिया को चिह्नित कर ग्राम सभा प्रक्रिया से बाहर रखने की मांग की. उन पर अडाणी कंपनी के एजेंट के रूप में काम करने का आरोप लगाया. वहीं प्रदर्शनकारियों ने भूमि अधिग्रहण कानून 2013 का पालन करने की मांग की गयी. इस प्रदर्शन में मोतिया, बक्सरा, पेटवी आदि के रैयत व किसान थे.
डीसी को सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शन के बाद डीसी से एक प्रतिनिधिमंडल मिला. डीसी को सारी बातों से अवगत कराया. कहा कि सुनवायी में रैयतों को नहीं बुलाया गया. जनसुनवायी फर्जी तरीके से की गयी थी. वहीं डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने पुन: ग्राम सभा कराये जाने का आश्वासन दिया है.बताया कि इस मामले में प्रशासन निष्पक्षता से काम करेगा. सभी लोगों का पक्ष रखा जायेगा.
प्रतिनिधिमंडल मे चिंतामणि, प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव आदि थे.
समाहरणालय के समक्ष हजारों की संख्या में जुटे थे रैयत, पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव करे रहे थे नेतृत्व
किसानी बचाओ संघर्ष समिति के नेत‍ृत्व में निकाली रैली
अडाणी के प्रस्तावित पावर प्लांट के विरोध में रैयतों में जमीन बचाओ किसानी बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले गोढी मुहल्ले के दुर्गा मंदिर प्रांगण से रैली निकाली. रैली में नारे लागते हुए रैयत समाहरणालय परिसर पहुंचे. हाथों मे बैनर व तख्ती लिए हुए थे.
बौखलाहट में निकाली गयी रैली:प्रशांत
अडाणी पावर प्लांट के के विरोध में रैयतों द्वारा पोड़ैयाहाट विधायक के नेतृत्व में किया गया फ्लाप साबित हुआ है. यि बतों पूर्व विधायक प्रशांत कुमार ने कही. उन्होंने बताया कि यह रैयतों का विरोध प्रदर्शन नहीं है बल्कि जेवीएम की रैली थी. पोडैयाहाट विधायक भयभीत हो गये हैं. उन्होंने विधानसभा व जिला प्रशासन को गुमराह करने का काम किया है. जिंदल के तरह भी अडाणी को परेशान करने का काम कर रहे हैं. गोड्डा मेँ पावर प्लांट अवश्य लगेगा.

Next Article

Exit mobile version