आंदोलनकारियों को पेंशन नहीं दिये जाने पर अाक्रोश

अन्य राज्यों की तरह हो पेंशन का भुगतान गोड्डा : 74 चेतना मंच के आंदोलनकारियों ने पेंशन नहीं दिये जाने पर नाराजगी जाहिर की है. इसको लेकर आंदोलनकारी मंच के नेताओं की बैठक शहीद स्तंभ परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता मोरचा के धनंजय महतो ने की. इस दौरान कहा कि दूसरे राज्यों में साथियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2017 2:28 AM

अन्य राज्यों की तरह हो पेंशन का भुगतान

गोड्डा : 74 चेतना मंच के आंदोलनकारियों ने पेंशन नहीं दिये जाने पर नाराजगी जाहिर की है. इसको लेकर आंदोलनकारी मंच के नेताओं की बैठक शहीद स्तंभ परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता मोरचा के धनंजय महतो ने की. इस दौरान कहा कि दूसरे राज्यों में साथियों को पेंशन का भुगतान नहीं हो रहा है. झारखंड कैबिनेट में पेंशन का प्रस्ताव पास किये जाने के बाद भी अमल में नहीं लाया गया है. आज भी पेंशनकारी ठगे हुए महसूस कर रहे हैं. बताया कि मामले को लेकर अब पेंशनधारी समाहरणालय के सामने प्रदर्शन करेंगे. 22 फरवरी को सामूहिक उपवास भी करेंगे. इस अवसर पर श्याम सुंदर साह, रामरेख मांझी, कृष्ण मांझी, कृष्ण मोहन सिंह, जय प्रकाश मंडल, भोला प्रसाद मंडल, चंद्रशेखर मरांडी, शंकर प्रसाद साह, मुुनु मोसमात, साबो मोसमात, गोविंद मंडल, विष्णु प्रसाद यादव, दिगंबर भंडारी, विजय कुमार साह, किशुन प्रसाद महतो आदि थे.

Next Article

Exit mobile version