विक्षिप्त युवक ने फंदे से लटक दी जान

हाहाजोर जंगल में पीपल पेड़ से लटका मिला शव हाहाजोर गांव की है घटना, पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज बोआरीजोर : ललमटिया थाना क्षेत्र के हाहाजोर गांव के 22 वर्षीय युवक कंचन लोहार ने फंद से झुलकर अपनी जान दे दी है. वह हाहाजोर का रहनेवाला था. पुलिस ने शव को देर रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2017 1:07 AM

हाहाजोर जंगल में पीपल पेड़ से लटका मिला शव

हाहाजोर गांव की है घटना, पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज
बोआरीजोर : ललमटिया थाना क्षेत्र के हाहाजोर गांव के 22 वर्षीय युवक कंचन लोहार ने फंद से झुलकर अपनी जान दे दी है. वह हाहाजोर का रहनेवाला था. पुलिस ने शव को देर रात बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए शव को रविवार सुबह सदर अस्पताल भेज दिया गया. युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. हाहाजोर जंगल में पीपल के पेड़ से शव मिला है. ग्रामीणों ने शनिवार को देर शाम पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया. पिता परमेश्वर लोहार के बयान पर ललमटिया थाना में यूडी केस दर्ज हुआ है.थाना प्रभारी मनोहर कुमार कुरमाली ने बताया कि पिता ने ही बताया कि विक्षिप्त होने के कारण भागता-फिरता था. जंगल में शव देखकर ग्रामीणों ने सूचना दी थी.

Next Article

Exit mobile version