रानीश्वर थाना परिसर में धूमधाम से शिवरात्रि मनाने का निर्णय
हंसडीहा : थाना परिसर में शिवरात्रि को लेकर शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी बिन्देश्वरी प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें अवर निरीक्षक एसएन सिंह यादव, अवर निरीक्षक एसएनपी साहू, स्थानीय मुखिया आशा हेंब्रम, बढैत पंचायत की पूर्व मुखिया तालको सोरेन, लक्ष्मी नारायण सिंह, रामदिवस जायसवाल, अशोक चौधरी, अख्तर हुसैन, निरंजन कापरी, प्रभाकर मिश्र, […]
हंसडीहा : थाना परिसर में शिवरात्रि को लेकर शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी बिन्देश्वरी प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें अवर निरीक्षक एसएन सिंह यादव, अवर निरीक्षक एसएनपी साहू, स्थानीय मुखिया आशा हेंब्रम, बढैत पंचायत की पूर्व मुखिया तालको सोरेन, लक्ष्मी नारायण सिंह, रामदिवस जायसवाल, अशोक चौधरी, अख्तर हुसैन,
निरंजन कापरी, प्रभाकर मिश्र, सतवन सिंह, सूरज साह, विनोद राणा, बादल झा के अलावे लोग उपस्थित थे़ उपस्थित लोगों से थाना प्रभारी श्री सिंह ने शिवरात्रि पर आयोजित सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से कराने की बात कही. संबंध में शिवरात्रि पूजा समिति ने बैठक में कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि शिव बरात झांकियों के साथ पूरा बाजार भ्रमण किया जायेगा़ साथ ही साथ कई कार्यक्रम आयोजित करने की बातें कही़