मुक्त बंधुआ मजदूरों को मिलेगी 10 हजार की राशि
डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने की सकारात्मक पहल श्रम अधीक्षक को दिये कई आवश्यक निर्देशा निर्देश कहा, इंदिरा आवास समेत योजनाओं का मिलेगा लाभ गोड्डा : एक साल पूर्व राजस्थन के ईंट भट्ठे से मुक्त कराये गये कठौन पंचायत के मजदूरों को जिला प्रशासन 10-10 हजार की सहायता राशि देगा. डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने […]
डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने की सकारात्मक पहल
श्रम अधीक्षक को दिये कई आवश्यक निर्देशा निर्देश
कहा, इंदिरा आवास समेत योजनाओं का मिलेगा लाभ
गोड्डा : एक साल पूर्व राजस्थन के ईंट भट्ठे से मुक्त कराये गये कठौन पंचायत के मजदूरों को जिला प्रशासन 10-10 हजार की सहायता राशि देगा. डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने इस दिशा में सकारात्मक पहल करते हुए सभी को जन कल्याणकारी योजनाओं का भी लाभ देने की बात कही है. सोमवार को डीसी ने इस मामले को लेकर श्रम अधीक्षक व जिले के अन्य पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सभी परिवारों को प्रधानमंत्री आवास, शौचालय निर्माण का भी लाभ दिया जायेगा. श्रम अधीक्षक को इस मामले में पहल करने का निर्देश दिया. डीसी के आदेश के बाद ही बंधुआ मजदूरों को उपायुक्त के पास लाया गया था.
मुखिया दिनेश यादव ने डीसी का ध्यान आकृष्ट कराया था. याद रहे कि कठौन के बैकुंठ लैया, पप्पू लैया, दिलीप हरिजन, विशनी देवी, खुशबू देवी व बुलिया देवी राजस्थान के ईंट भट्ठे में बंधुआ मजदूरी का काम कर रहे थे. सभी को वहां बंधक बनाकर उनका आर्थिक शोषण किया जा रहा था.
ग्रामीणों को शराब पिला कर राज्य को लूटना चाहती है सरकार