होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी के विरोध में निकाली रैली

गोड्डा : बढ़े होल्डिंग टैक्स के विरोध में सोमवार को गोड्डा शहर में असनबनी चौक से हटिया चौक तक रैली निकाली. इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ नारे लगाये गये. रैली का नेतृत्व बच्चू झा व गुड्डू मंडल कर रहे थे. प्रदर्शन के बाद सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2017 6:46 AM

गोड्डा : बढ़े होल्डिंग टैक्स के विरोध में सोमवार को गोड्डा शहर में असनबनी चौक से हटिया चौक तक रैली निकाली. इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ नारे लगाये गये. रैली का नेतृत्व बच्चू झा व गुड्डू मंडल कर रहे थे. प्रदर्शन के बाद सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा और बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स को वापस लेने की मांग की. रैली में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए. सामाजिक कार्यकर्ता बच्चू झा ने

बताया कि नगर पंचायत के बढ़े होल्डिंग टैक्स के विरोध में शहर मे रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया. आम जनता बढ़े टैक्स को देने में असमर्थ हैं. ऐसे में आम जनता पर सरकार बोझ डालने का काम कर रही है. इसका विरोध किया जा रहा है. इस अवसर पर वेणु चौबे, इकराम, मुजीब आलम, हबीब, सुरजीत झा, विनय ठाकुर, रंजीत झा, भानु प्रताप सिंह, मकसूद, छोटे, राजेश खान, संसाद अंसारी, मुस्तकीम आदि थे.

आम लोगों को सरकार ने रूलाया : संजय यादव
बढ़े होल्डिंग टैक्स के विरोध में पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव ने भी मोरचा खोल दिया है. इसके लिये उन्होंने राज्य सरकार को जिम्मेवार ठहराया है. उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में आम लोगों के खिलाफ है. आम लोगों पर कर का बोझा बढ़ा दिया है. जनता ऐसी सरकार को कभी भी माफ नहीं करेगी.
बढ़े ‘कर’ को वापस ले सरकार : छात्र नेता
बढ़े होल्डिंग टैक्स को वापस लिये जाने की मांग छात्र नेता रंजीत कुमार ने की है. उन्होंने कहा सरकार को जन दबाब के आगे झुकना होगा और बढ़े कर को वापस लेना चाहिये. सरकार इस मामले में मनमानी कर रही है. ऐसी सरकार के खिलाफ आम लोगों में जनाक्रोश है.

Next Article

Exit mobile version