बंदनवार का प्रिंस कुमार सात दिनों से गायब

भागलपुर के खंजरपुर के निजी संस्थान में करता था कोचिंग... 16 फरवरी को क्वार्टर से है गायब बरारी पुलिस कर रही छानबीन गोड्डा : भागलपुर के निजी संस्थान में कोचिंग कर रहे गोड्डा के पथरगामा थाना के वंदनवार गांव का 17 वर्षीय छात्र प्रिंस कुुमार करीब एक सप्ताह से गायब है. 17 फरवरी को पिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2017 5:29 AM

भागलपुर के खंजरपुर के निजी संस्थान में करता था कोचिंग

16 फरवरी को क्वार्टर से है गायब बरारी पुलिस कर रही छानबीन
गोड्डा : भागलपुर के निजी संस्थान में कोचिंग कर रहे गोड्डा के पथरगामा थाना के वंदनवार गांव का 17 वर्षीय छात्र प्रिंस कुुमार करीब एक सप्ताह से गायब है. 17 फरवरी को पिता गोपाल प्रसाद दुबे ने बरारी थाना में आवेदन देकर सनहा दर्ज कराया है. बरारी पुलिस छानबीन में जुटी है. चाचा जयपाल दुबे ने बताया कि उसी दिन उससे मिलने भागलपुर जाने को तैयार थे. पर उसका मोबाइल स्वीच ऑफ मिलने के कारण 17 फरवरी को भागलपुर पहुंचे तो क्वार्टर में ताला लगा था. बेटे के गायब होने पर गांव में मां-पिता समेत परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल बना है.