72 घंटे से मेहरमा में ब्लैक आउट, लोगों में रोष
प्रखंडवासियों ने जताया विरोध दियाजाेरी के पास छह पोल 33 हजार का तार गिरने से बाधित है बिजली मेहरमा : पिछले 72 घंटे से मेहरमा प्रखंड क्षेत्र में बिजली नहीं है. इससे लोग परेशान हैं. लोगों का दैनिक कार्यों में बिजली नहीं रहने से प्रभावित हो गया है. बता दें रविवार रात दियाजोरी के पास […]
प्रखंडवासियों ने जताया विरोध
दियाजाेरी के पास छह पोल 33 हजार का तार गिरने से बाधित है बिजली
मेहरमा : पिछले 72 घंटे से मेहरमा प्रखंड क्षेत्र में बिजली नहीं है. इससे लोग परेशान हैं. लोगों का दैनिक कार्यों में बिजली नहीं रहने से प्रभावित हो गया है. बता दें रविवार रात दियाजोरी के पास छह पोल से 33 हजार हाईटेंशन तार गिर गया है. इस कारण पिछले तीन दिनों से मेहरमावासियों को रात अंधेरे में काटनी पड़ रही है. बिजली नहीं रहने के कारण मेहरमावासियों में विभाग के प्रति आक्रोश है. ग्रामीणाें का कहना है कि बुधवार तक बिजली बहाल नहीं की जाती है तो विवश होकर आंदोलन करेंगे. मालूम हो कि मैट्रिक व इंटर की परीक्षा चली रही है. ऐसे में परीक्षार्थियाें को भी पढ़ाई में असुविधा हो रही है. इधर, बोरमा ग्रिड के बिजली मिस्त्री नीरज कुमार ने बताया कि मरम्मती का कार्य चल रहा है. बुधवार रात बिजली आपूर्ति बहाल की सकती है.