आग से एक घर जला, पचास हजार का नुकसान

मेहरमा : शनिवार को तुलाराम भुस्का पंचायत के प्रतापपुर गांव में लालमोहन यादव के घर में आग लग गयी. इस घटना में चार हजार नकद सहित पचास हजार के सामान की क्षति हो गयी. लालमोहन ने बताया कि दोपहर एक बजे अज्ञात कारण से उसके पुआल के घर में आग लग गयी. घर में रखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2017 4:23 AM

मेहरमा : शनिवार को तुलाराम भुस्का पंचायत के प्रतापपुर गांव में लालमोहन यादव के घर में आग लग गयी. इस घटना में चार हजार नकद सहित पचास हजार के सामान की क्षति हो गयी. लालमोहन ने बताया कि दोपहर एक बजे अज्ञात कारण से उसके पुआल के घर में आग लग गयी. घर में रखा कपड़ा, बरतन, अनाज आदि जल कर राख हो गया.

अगलगी के घटना के समय घर में केवल उसका पुत्र घर में ही था. पुत्र की शोर सुनकर परिजन व ग्रामीण जुटे और आग को बुझाया. सूचना पर मुखिया ब्रह्मदेव यादव पीड़ित के परिवार से मिले और उन्हें एक धोती, एक साड़ी, 500 रुपये नकद व दस किलो चावल दिया. कहा कि बीपीएल परिवार होने पर इंदिरा आवास का लाभ दिलाया जायेगा. बीडीओ देवदास दत्ता ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है.

कर्मचारी को भेज कर घटना का आकलन कर सरकारी मुआजवा दिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version