ट्रैक्टर से दब कर मौत
पीरपैंती : गोड्डा (झारखंड) जिला के मेहरमा थाना क्षेत्र के सुड़नी मोड़ के पास शनिवार की रात पीरपैंती के पुरानी बारा गांधी नगर निवासी सुरेश रविदास की ट्रैक्टर से दबने से मौत हो गयी. मेहरमा पुलिस ने शव व ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है. मृतक के परिजनों को सूचना मिली तो घर में […]
पीरपैंती : गोड्डा (झारखंड) जिला के मेहरमा थाना क्षेत्र के सुड़नी मोड़ के पास शनिवार की रात पीरपैंती के पुरानी बारा गांधी नगर निवासी सुरेश रविदास की ट्रैक्टर से दबने से मौत हो गयी. मेहरमा पुलिस ने शव व ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है. मृतक के परिजनों को सूचना मिली तो घर में कोहराम मच गया.