सीएनटी-एसपीटी एक्ट संशोधन का किया विरोध
Advertisement
सात सूत्री मांगों के समर्थन में किसान सभा ने दिया धरना
सीएनटी-एसपीटी एक्ट संशोधन का किया विरोध कहा, पर्याप्त संख्या में नहीं खुल पाये धान क्रय केंद्र महगामा : मंगलवार को महगामा के प्रखंड परिसर में सात सूत्री मांगों के समर्थन में अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले प्रदर्शन किया गया साथ ही धरना के पूर्व प्रदर्शनकारियो ने मांगों के समर्थन मे केंचुआ चौक से […]
कहा, पर्याप्त संख्या में नहीं खुल पाये धान क्रय केंद्र
महगामा : मंगलवार को महगामा के प्रखंड परिसर में सात सूत्री मांगों के समर्थन में अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले प्रदर्शन किया गया साथ ही धरना के पूर्व प्रदर्शनकारियो ने मांगों के समर्थन मे केंचुआ चौक से रैली निकालकर प्रखंड परिसर मे धरना दिया. अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य परिषद सदस्य सुरेश यादव ने धरना कार्यक्रम का नेतृत्व किया. धरना को संबोधित करते हुये राज्य परिषद सदस्य श्री यादव ने कहा कि आज सबसे बड़ी समस्या सीएनटी व एसपीटी एक्ट को लेकर है.
संशोधन कर ही सरकार ने आदिवासियों व मूलवासियों के अधिकार को छिनने का काम किया है. जिले में धान क्रय नहीं खोलने से किसान औने-पौने दर पर धान बेचने के लिये विवश है. सिर्फ सरकार घोषणा करने का काम करती है. जमीनी हकीकत कुछ और है. मौके पर राजेंद्र कृष्ण ठाकुर, मो हारुण, मो इमरान, मो असलम, जुलेखा खातुन, मो वलीद,मो अहमद आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement