विधायक प्रदीप यादव सहित 12 पर प्राथमिकी
मोतिया में जनसुनवाई के दौरान हुए हंगामे पर डीसी व एसपी की संयुक्त प्रेस वार्ता गोड्डा : मोतिया गांव में रविवार को अडाणी पावर प्लांट लगाने को लेकर हुई पर्यावरणीय जनसुनवाई के दौरान हुए हंगामे पर सोमवार को समाहरणालय कक्ष में डीसी व एसपी ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की. डीसी भुवनेश प्रताप सिंह […]
मोतिया में जनसुनवाई के दौरान हुए हंगामे पर डीसी व एसपी की संयुक्त प्रेस वार्ता
गोड्डा : मोतिया गांव में रविवार को अडाणी पावर प्लांट लगाने को लेकर हुई पर्यावरणीय जनसुनवाई के दौरान हुए हंगामे पर सोमवार को समाहरणालय कक्ष में डीसी व एसपी ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की. डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने कहा कि शांतिपूर्ण जनसुनवाई के समापन के बाद उपद्रवियों ने पत्थर चलाकर पूरे माहौल को उत्तेजित कर दिया. पत्थरबाजी के कारण ड्यूटी पर तैनात पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. बावजूद प्रशासन ने धैर्य दिखाया.
प्रदीप यादव ने भीड़ को उकसाने का किया काम : एसपी
एसपी हरिलाल चौहान ने बताया : गांव में हुई उपद्रव की घटना में पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने लोगों को उकसाने का काम किया है. इसी वजह से घटना घटी है. मुफस्सिल थाना में देर रात कनीय अभियंता सह दंडाधिकारी जेपी सिंह की सूचना पर 37/17 के तहत कांड अंकित कर लिया गया है.
विधायक प्रदीप यादव…
भादवि की धारा 147, 148, 149, 323, 307, 332, 333, 358, 109, 120बी के तहत प्रदीप यादव व 12 नामजद आरोपी बनाया गया है. सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, मारपीट व सरकारी संपत्ति की क्षति करने के मामले में जमानती व गैर जमानतीय धाराएं लगायी गयी है. दंडाधिकारी के बयान में इस बात का जिक्र है कि पूरी तरह से अापराधिक षड्यंत्र रचकर घटना की अंजाम दी गयी है. एसपी श्री चौहान ने कहा कि मामला दर्ज हो जाने के बाद पुलिस इसकी जांच कर रही है.
सात व आठ मार्च को होनेवाले ग्रामसभा को लेकर प्रशासन सजग
प्रेसवार्ता में डीसी श्री सिंह ने कहा कि सात व आठ मार्च को होनेवाले ग्रामसभा को लेकर पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है. प्रशासन सजग है. इस दौरान डीडीसी मुकुंद दास, एसी अनिल कुमार तिर्की, एसडीओ सौरभ कुमार सिंहा, महगामा एसडीओ संजय कुमार पांडेय तथा रवि कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.
अडाणी कंपनी की जनसुनवाई रही सफल : डीसी
पत्थर चलाने के लिये प्रदीप यादव ने ग्रामीणों को उकसाया
पथराव में पांच पुलिस कर्मी घायल
मुफस्सिल थाने में मजिस्ट्रेट जेपी सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज
नहीं चली गोली, केवल अश्रु गैस छोड़ा गया : एसपी
प्रभात खबर में हवाई फायरिंग की खबर को खंडन करते हुए डीसी व एसपी ने बताया कि मोतिया गांव में उपद्रवियों को नियंत्रित करने के लिए केवल अश्रु गैस के गोले छोड़े गये. हवाई फायरिंग नहीं की गयी है. गोली चलने की खबर गलत है. एसपी ने कहा कि शांतिपूर्ण जनसुनवाई के दौरान अचानक हुई इस तरह के वारदात को लेकर मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट के निर्देश के बाद अश्रु गैस छोड़े गये. विदित हो कि प्रभात खबर के कल के अंक में एसपी के कोट में तीन चक्र फायरिंग की सूचना छपी थी, जिसका उन्होंने पूरजोर खंडन किया है.