मूर्ति स्थापना को लेकर रत्नेश्वरधाम में अनुष्ठान शुरू
मंदिर कमेटी की बैठक में तैयारी की हुई समीक्षा सात को बेदी पूजन, नौ को स्थापित होंगी मूर्तियां गोड्डा : शिवपुर स्थित श्री श्री 108 बाबा रत्नेश्वरनाथ धाम मंदिर में मां पार्वती, मां दुर्गा, लक्ष्मी नारायण, राधा-कृष्ण व सिद्धिदाता गणेश की नव मूर्ति स्थापना को लेकर तीन दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो गया है. मंदिर कमेटी […]
मंदिर कमेटी की बैठक में तैयारी की हुई समीक्षा
सात को बेदी पूजन, नौ को स्थापित होंगी मूर्तियां
गोड्डा : शिवपुर स्थित श्री श्री 108 बाबा रत्नेश्वरनाथ धाम मंदिर में मां पार्वती, मां दुर्गा, लक्ष्मी नारायण, राधा-कृष्ण व सिद्धिदाता गणेश की नव मूर्ति स्थापना को लेकर तीन दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो गया है. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जयकांत ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें बताया गया कि कार्यक्रम में सात मार्च को वेदी पूजन, आठ को नगर भ्रमण व नौ को मूर्ति स्थापित की जायेगी. मौके पर शंभूनाथ ठाकुर, पंडित कैलाश ठाकुर, पंडित काशीनाथ मिश्रा, हरिशंकर मिश्र, ज्ञान मिश्र, मुन्ना ठाकुर, दिलीप ठाकुर, मुकेश ठाकुर, रामकृष्ण ठाकुर, मुरारी अग्रवाल, ज्ञानमोहन मिश्र, सुभाषचंद्र मिश्र, हरिशंकर मिश्र उपस्थित थे.