चिकित्सक पर गोली चलानेवाला आरोपित गिरफ्तार

उद्भेदन इंस्पेक्टर ने छापेमारी कर किया गिरफ्तार गोड्डा : पथरगामा थाना क्षेत्र के कमलडीहा में चोरी के प्रयास के दौरान चिकित्सक पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. पथरगामा थाना के कमलडीहा गांव के दंत चिकित्सक बाबूलाल पंडित के घर चोरी का प्रयास करने व विरोध पर गोली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2017 6:13 AM

उद्भेदन इंस्पेक्टर ने छापेमारी कर किया गिरफ्तार

गोड्डा : पथरगामा थाना क्षेत्र के कमलडीहा में चोरी के प्रयास के दौरान चिकित्सक पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.
पथरगामा थाना के कमलडीहा गांव के दंत चिकित्सक बाबूलाल पंडित के घर चोरी का प्रयास करने व विरोध पर गोली चलाने के मामले के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित अशीष यादव उर्फ आशिक यादव है. वह तुलसीकित्ता गांव का रहनेवाला बताया जाता है. एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि 31 दिसंबर 2016 की देर रात पथरगामा के कमलडीहा में दंत चिकित्सक के घर चोरी करने का प्रयास गांव के ही आशिक यादव ने किया था.
हंगामा होने पर कमर से देशी कट्टा निकालकर गोली चला दी थी. गोली चलाने के कारण दंत चिकित्सक का दायां अंगूठा चोटिल हो गया था. आरोपित घर का दरवाजा खोलकर फरार हो गया. एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि छापेमारी इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार सिंहा के नेतृत्व में की गयी. टीम में थाना प्रभारी संजय जनक मूर्ति तथा रामजी सवैया थे.

Next Article

Exit mobile version