पुलिस विधायक को करे गिरफ्तार
जातीय उन्माद फैला रहे हैं पोड़ैयाहाट विधायक : प्रशांत गोड्डा : पोड़ैयाहाट के पूर्व विधायक प्रशांत कुमार ने अडाणी की पर्यावरणीय जनसुनवाई के बाद हुई घटनाकांड की निंदा की. स्थानीय अग्रसेन भवन में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि विधायक प्रदीप यादव छह दिसंबर 2016 की आम सहमति कार्यक्रम के बाद से […]
जातीय उन्माद फैला रहे हैं पोड़ैयाहाट विधायक : प्रशांत
गोड्डा : पोड़ैयाहाट के पूर्व विधायक प्रशांत कुमार ने अडाणी की पर्यावरणीय जनसुनवाई के बाद हुई घटनाकांड की निंदा की. स्थानीय अग्रसेन भवन में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि विधायक प्रदीप यादव छह दिसंबर 2016 की आम सहमति कार्यक्रम के बाद से ही क्षेत्र में जातीय उन्माद व हिंसक घटनाओं को अंजाम दिने का आह्वान कर रहे हैं. इससे क्षेत्र में अशांति व भय का वातावरण है. इस मामले को लेकर जिले के दो थाने में अब तक कुल छह प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है.
पांच मार्च को पर्यावरणीय जनसुनवाई निबट जाने के बाद भी जानबूझ कर हंगामा किया गया. पथराव की गयी. पुलिस को अपपर सुरक्षा में अश्रु गैंस के गोले छोड़ने पड़े. उन्होंने बताया कि इससे क्षेत्र में अपराधियो का मन बढ़ेगा. इस मामले में विधायक प्रदीप यादव सहित अन्य नामजद को गिरफ्तार किया जाये. इस अवसर पर भाजपा नेता प्रेम नंदन कुमार, सच्चिदानंद साहा व बिंदु मंडल, शंभु कांत चौधरी, नितेश झा, गणेश चंद्र आदि थे.