फाइनल में तमाशाचक एक गोल से विजयी

बोआरीजोर : प्रखंड के बड़ाभोड़ाय के बिसाहा टोला स्थित खेल मैदान में शुक्रवार को केंद्रीय युवा स्पोर्टिंग क्लब की ओर से आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया. फाइनल मैच में तमाशाचक ने बड़ा सिमड़ा को एक गोल से हराया. मुख्य अतिथि इसीएल के मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार ने विजेता टीम तमाशाचक को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2017 5:05 AM

बोआरीजोर : प्रखंड के बड़ाभोड़ाय के बिसाहा टोला स्थित खेल मैदान में शुक्रवार को केंद्रीय युवा स्पोर्टिंग क्लब की ओर से आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया. फाइनल मैच में तमाशाचक ने बड़ा सिमड़ा को एक गोल से हराया. मुख्य अतिथि इसीएल के मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार ने विजेता टीम तमाशाचक को

50 हजार नकद देकर पुरस्कृत किया. उपविजेता टीम को40 हजार नकद देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि खेल खिलाड़ियों को मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाता है. पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है. जीत और हार तो लगी रहती है. खेल द्वारा लोगों को गांव व समाज का स्वस्छ रखने को लेकर जागरूक करने की बात कही. मौके पर आयोजन समिति के प्रमोद हेंब्रम, देवीलाल मुर्मू, मानवेल मुर्मू, तुषार सोरेन आदि थे.

Next Article

Exit mobile version