270 मवेशी समेत 19 तस्कर धराये

अपराध. गुप्त सूचना पर काठीकुंड व रामगढ़ में कार्रवाई काठीकुंड में 70 मवेशी पकड़ाये दो ट्रकों में भर कर बंगाल के सैतिया ले जाये जा रहे थे मवेशी घटना स्थल से दोनों ट्रकों के चालक पुलिस को चकमा देकर भागे धराये सभी तस्कर भागलपुर व हिरणपुर के रहने वाले फरार चालक हिरणपुर थाना क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2017 7:48 AM
अपराध. गुप्त सूचना पर काठीकुंड व रामगढ़ में कार्रवाई
काठीकुंड में 70 मवेशी पकड़ाये
दो ट्रकों में भर कर बंगाल के सैतिया ले जाये जा रहे थे मवेशी
घटना स्थल से दोनों ट्रकों के चालक पुलिस को चकमा देकर भागे
धराये सभी तस्कर भागलपुर व हिरणपुर के रहने वाले
फरार चालक हिरणपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर का वासी
काठीकुंड : जिले के काठीकुंड व रामगढ़ में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई कर कुल छह ट्रक समेत 270 मवेशियों को पकड़ा है. वहीं मामले में काठीकुंड से नौ व रामगढ़ से दस तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. शिकारीपाड़ा-काठीकुंड मुख्य मार्ग पर शहरजोड़ी हटिया के पास स्थानीय पुलिस ने मवेशी लदे दो एलपी ट्रक जब्त कर नौ पशु तस्कर को हिरासत में लिया.
जबकि दोनों चालक भागने में सफल रहे. थाना प्रभारी सचिन कुमार दास ने बताया की गुप्त सूचना पर मवेशी लदे ट्रक को पकड़ने के लिए पुलिस बल के साथ शहरजोड़ी हटिया के पास पूर्व से मौजूद थे. श्री दास ने बताया कि ट्रक भागलपुर के बलचुआ से मवेशियों को लेकर निकला था. पशु तस्कर इन मवेशियों को गोड्डा व पाकुड़ के रास्ते बंगाल के सैतिया ले जाने की फिराक में थे. सूचना के बाद मौके पर शहरजोड़ी हटिया के पास दोनों वाहन को पकड़ा गया. थाना प्रभारी ने बताया की जब्त दोनों वाहन को थाना लाया जा रहा था.
काठीकुंड में चलती गाड़ी से दोनों चालक कूद कर फरार
जब्त दोनों ट्रकों को जवान की निगरानी में थाना लाया जा रहा था. क्रम में हरिपुर गांव के समीप जैसे ही दोनों वाहन पहुंचा दोनों के चालक चलती गाड़ी से कूद कर फरार हो गया.
ट्रकों में बैठे दोनों जवानों द्वारा मौके पर सूझबूझ के साथ ब्रेक लगाने से एक बड़ी घटना होते-होते रह गयी. पुलिस ने दोनों ट्रक में लदे सत्तर मवेशियों के साथ नौ पशु तस्कर शंभु पंडित, मो सेराज, सम्स तबरेज, मो एसार, गणेश शाह, सूरज कुमार, मुसब्बिर, शाहरुख को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सभी गिरफ्तार भागलपुर जिला व हिरणपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि मवेशी तस्कर भागलपुर थाना के तेतारपुर निवासी सिल्वा यादव हैं, जबकि दोनों ट्रक हिरनपुर निवासी राजेश साव की बतायी जा रही है. भागा एक ड्राइवर रफीक मिया हिरणपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर का रहने वाला है, जबकि दूसरे चालक के बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है.

Next Article

Exit mobile version