गोड्डा : सांसद निशिकांत दुबे ने शुक्रवार को लोकसभा में संताल की मंजूर रेल परियोजनाओं में तेजी लाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि संताल जैसे पिछड़े और दुर्गम क्षेत्र के आर्थिक विकास के लिए परिवहन संपर्क में सुधार की जरूरत है. रेल संपर्क नहीं होने से कठिनाई होती है. इसलिए सरकार से आग्रह है कि विक्रमशिला से कटेरिया वाया बटेश्वर स्थान(गंगा पुल), गोड्डा-पाकुड़ और बासुकिनाथ-चितरा तक के लिए मंजूर रेल परियोजना संबंधी कार्य में तेजी लायी जाये.
हावड़ा-जसीडीह के बीच जनशताब्दी चले
सांसद ने सदन में कहा कि झारखंड राजस्व देने वाला सबसे बड़ा राज्य है. लेकिन इसके साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है. धार्मिक व पर्यटन की दृष्टि से संताल काफी महत्वपूर्ण है. इसलिए अनुरोध है कि हावड़ा से जसीडीह के बीच जनशताब्दी ट्रेन चलायी जाये. जो सुबह हावड़ा से 6.00 बजे खुले और 10 बजे जसीडीह पहुंच जाये.
इसके अलावा दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस को सप्ताह में कम से कम दो बार कर दिया जाये और पूर्वा एक्सप्रेस का फेरा बढ़ाकर सात दिन कर दिया जाये. वहीं जसीडीह स्टेशन को आदर्श स्टेशन बनाया जाये और यात्री सुविधाएं बढ़ायी जाये. सांसद ने यह भी मांग किया कि देवघर रेलवे स्टेशन से कोलकाता(हावड़ा) के लिए एक बाइपास का निर्माण किया जाये.