गोड्डा डीएसइ के वेतन पर रोक डीएसइ ने 11 बीइइओ के वेतन को रोका

54 प्रतिशत ही हुआ है एसएमएस का कार्य... खराब प्रदर्शन पर की गयी कार्रवाई गोड्डा : एमडीएम के एसएमएस कार्य में लापरवाही के आरोप में शिक्षा सचिव व डाॅयरेक्टर ने गोड्डा डीएसइ अशोक कुमार झा के वेतन पर रोक लगा दी है. यह कार्रवाई राज्य को एसएमएस की रिपोर्ट मिलने के बाद की गयी. बता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2017 5:11 AM

54 प्रतिशत ही हुआ है एसएमएस का कार्य

खराब प्रदर्शन पर की गयी कार्रवाई
गोड्डा : एमडीएम के एसएमएस कार्य में लापरवाही के आरोप में शिक्षा सचिव व डाॅयरेक्टर ने गोड्डा डीएसइ अशोक कुमार झा के वेतन पर रोक लगा दी है. यह कार्रवाई राज्य को एसएमएस की रिपोर्ट मिलने के बाद की गयी. बता दें कि शिक्षा परियोजना में मध्याह्न भोजन की एसएमएस प्रक्रिया एक महत्वपूर्ण कार्य है.
कार्य में लापरवाही बरते जाने से एसएमएस 54 प्रतिशत ही हुआ. इस कारण शिक्षा सचिव ने डीएसइ के वेतन पर रोक लगा दी है.
लापरवाह शिक्षकों की भी बनायी जा रही सूची
इधर एमडीएम के एसएमएस कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में डीएसइ अशोक कुमार ने जिले के 11 बीइइओ के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. उन्होंने बताया कि एसएमएस प्रक्रिया महत्वपूर्ण कार्य है. अनुश्रवण कर एसएमएस प्रक्रिया को तेज कराने का निर्देश दिया गया है. अभी तो बीइइओ का वेतन बंद कर दिया गया है. साथ ही शिक्षकों की सूची भी तैयार की जा रही है, जिन्होंने मध्याह्न भोजन के एसएमएस कार्य में लापरवाही बरती है. सूची तैयार होने के बाद शिक्षकों का भी वेतन बंद कर दिया जायेगा. डीएसइ ने बताया कि बेंच-डेक्स के मामले में अब कोई कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. बढ़ई के अलावा कोई कंपनी व फैक्टरी से बेंच-डेक्स का काम होता है तो संबंधित बीइइओ व जेई पर कार्रवाई की जायेगी. बीइइओ व शिक्षकों को हर हाल में ड्रेस कोड के पालन करना है.