1.50 लाख की अवैध लकड़ी जब्त, मामला दर्ज
गोड्डा : वन विभाग की ओर से डांडै मोड़ के पास छापेमारी कर 1.50 लाख रुपये की कुल 15 पीस लकड़ियां जब्त की गयी है. रेंजर कन्हैया राम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली हंसडीहा थाना क्षेत्र के सिंहली बनियार निवासी मो सद्दाम लकड़ियां जाम कर रखा है और उसे बाहर खपाने की तैयारी है. […]
गोड्डा : वन विभाग की ओर से डांडै मोड़ के पास छापेमारी कर 1.50 लाख रुपये की कुल 15 पीस लकड़ियां जब्त की गयी है. रेंजर कन्हैया राम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली हंसडीहा थाना क्षेत्र के सिंहली बनियार निवासी मो सद्दाम लकड़ियां जाम कर रखा है और उसे बाहर खपाने की तैयारी है. उक्त सूचना पर कार्रवाई की गयी और लकड़ियां जब्त की गयी. शीशम की लकड़ियां थी. इस मामले में मो सद्दाम पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपित फिलहाल फरार हो गया है.