12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोड़ैयाहाट के आधे दर्जन गांवों में की जांच

गव्य विभाग की राज्यस्तरीय टीम पहुंची गोड्डा लाभुकों ने की शिकायत : 20 हजार की गाय 35 हजार में खरीदी पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट में बुधवार को राज्य गव्य विकास विभाग की टीम ने लाभुकों में वितरण किये गये गाय मामले की जांच के लिए पहुंची. टीम के सदस्य संयुक्त सचिव दिगेश्वर तिवारी, राजेंद्र कुमार परवा […]

गव्य विभाग की राज्यस्तरीय टीम पहुंची गोड्डा

लाभुकों ने की शिकायत : 20 हजार की गाय 35 हजार में खरीदी
पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट में बुधवार को राज्य गव्य विकास विभाग की टीम ने लाभुकों में वितरण किये गये गाय मामले की जांच के लिए पहुंची. टीम के सदस्य संयुक्त सचिव दिगेश्वर तिवारी, राजेंद्र कुमार परवा आदि ने पसई, द्रोपद, मचखार, मुहानी आदि गांव में लाभुकों को दिये गये गाय का निरीक्षण किया. इस दौरान लाभुकों ने शिकायत की झड़ी लगा दी. लाभुकों ने बताया कि गाय लेने के बाद लाभुक ठगे गये हैं. विभाग व दलालों के माध्यम से एक स्टॉल बनाकर गाय दिया गया था. 20 हजार की गाय को 35 हजार में लाभुकों के पास बेचा गया. गाय से 10 किलो दूध देने की बात कही गयी, लेकिन अब गाय से एक किलो भी दूध नहीं मिल रहा है.
इसकी शिकायत पशुपालन विभाग के मेडिकल टीम से की गयी है. अभी तक इलाज नहीं किया गया. पशु आये दिन बीमार पड़ जाते हैं. इसको लेकर भी शिकायत की गयी है. बता दें कि कुछ दिन पहले भाजपा नेता प्रशांत कुमार ने भी मामले की लिखित शिकायत विभाग के सचिव से की थी. इसके अलोक में आयी जांच कमेटी ने मामले की जांच की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें