कन्हवारा में दो घर जलकर राख हजारों का नुकसान

गोड्डा : सदर प्रखंड के कन्हवारा गांव में बुधवार देर रात आग लगने से दो घर जल कर राख हो गये. इस घटना में करीब हजरों रुपये का सामान जल कर राख हो गया. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. गांव के अरुण कुमार साह व कामेश्वर साह के घर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2017 4:42 AM

गोड्डा : सदर प्रखंड के कन्हवारा गांव में बुधवार देर रात आग लगने से दो घर जल कर राख हो गये. इस घटना में करीब हजरों रुपये का सामान जल कर राख हो गया. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. गांव के अरुण कुमार साह व कामेश्वर साह के घर में रात को अचानक आग लग गयी. आग से घर में रखा बरतन, वस्त्र,

नकदी व धान आदि भी जलकर राख हो गये. सबसे ज्यादा नुकसान अरुण साह को हुआ है. अरुण साह मुश्किल से अपने परिवार का भरन पोषण करते हैं. दोनों परिवार की तकरीबन 60 से 70 हजार की संपत्ति का नुकसान हो गया है. आसपास के लोगों ने आग को बुझाया. अंचलाधिकारी शशिकांत सिनकर को मुखिया परमानंद साह ने घटना की जानकारी दी. जांच के लिये कर्मचारी को भेजा.

Next Article

Exit mobile version