गोड्डा-महगामा 33 केवी लाइन

दो दिन में दो बार ब्रेकडाउन... गोड्डा : गरमी का मौसम शुरू होते ही जिले में बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. लगातार दो दिन शहर में कई घंटा बिजली नहीं रही. इसका कारण दो बार गोड्डा-महगामा 33 केवी लाइन ब्रेक डाउन होना है. शनिवार को लाइन ब्रेक डाउन होने से जिला मुख्यालय को तकरीबन 12 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2017 3:28 AM

दो दिन में दो बार ब्रेकडाउन

गोड्डा : गरमी का मौसम शुरू होते ही जिले में बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. लगातार दो दिन शहर में कई घंटा बिजली नहीं रही. इसका कारण दो बार गोड्डा-महगामा 33 केवी लाइन ब्रेक डाउन होना है. शनिवार को लाइन ब्रेक डाउन होने से जिला मुख्यालय को तकरीबन 12 घंटे तक बिजली नहीं मिली. इधर, शुक्रवार व शनिवार को दो दिन लगातार 33 केवी लाइन में आयी खराबी से शहरी क्षेत्र सहित पोड़ैयाहाट व सुंदरपहाड़ी में घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही. मरम्मत के बाद आपूर्ति शुरू की गयी.
थम नहीं रही है परेशानी
जिले में विद्युत व्यवस्था में सुधार की कवायद के बावजूद लोगों को परेशानी हो रही है. जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में घंटों बिजली आपूर्ति बाधित हो जा रही है. इधर, जैसे ही ब्रेकडाउन की सूचना विभाग को प्राप्त होती है अविलंव सरकारी नंबर ही स्विच आॅफ हो जाता है.