बीएड संकाय में की तालाबंदी, धरना आज
छात्रवृत्ति कटौती का मामला . बीएड के छात्रों ने फिर जताया विरोध, की नारेबाजीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है […]
छात्रवृत्ति कटौती का मामला . बीएड के छात्रों ने फिर जताया विरोध, की नारेबाजी
छात्रवृत्ति की राशि कटौती करने पर छात्रों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. छात्रों ने मंगलवार से समाहणालय के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. बीएड के छात्रों ने सरकार की छात्रविरोधी नीति के खिलाफ नारेबाजी की.
गोड्डा : छात्रवृत्ति में कटौती के विरोध में सोमवार को गोड्डा कॉलेज के बीएड के छात्रों ने कॉलेज के बीएड संकाय में अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर दी. इस दौरान छात्रों ने मुख्यमंत्री व समाज कल्याण मंत्री के विरोध में नारे लगाये. छात्रों ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर मंगलवार से गोड्डा काॅलेज छात्रसंघ दो दिनों तक समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेगा. इसको लेकर छात्रसंघ का प्रतिनिधिमंडल एसडीओ से मिला और धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की जानकारी दी. बताया कि छात्रवृत्ति कटौती के विरोध में प्रदर्शन करते हुये सरकार के खिलाफ मोरचा खोलेंगे. अाक्रोशित छात्रों ने बताया कि सरकार को उनकी मांगें पूरी करनी होगी,
अन्यथा आंदोलन को जारी रखा जायेगा. छात्र नेताओं ने अधिक-से-अधिक छात्रों को जुटने का आह्वान किया है. बताया कि किसी भी हाल में छात्र विरोधी नीति बरदाश्त नहीं किया जायेगा. मौके पर छात्र नेता धर्मेंद्र नाथ मंडल,अमित कुमार मंडल, प्रेमजीत साह, गौरव कुमार, गौरव भगत, अजय मंडल, नेहा कुमारी, पूजा झा, पूजा कुमारी, अजित किस्कू, गौतम सोरेन आदि थे.