डाकिया खाद्य योजना. समाज कल्याण मंत्री लोइस मरांडी ने सुंदरपहाड़ी से की शुरुआत, कहा
Advertisement
पहाड़िया के घर सरकार पहुंचा रही अनाज
डाकिया खाद्य योजना. समाज कल्याण मंत्री लोइस मरांडी ने सुंदरपहाड़ी से की शुरुआत, कहा मंत्री ने योजना की शुरुआत कर कुसमाहा गांव के 10 पहाड़िया परिवार को 35 किलो अनाज का पैकेट का वितरण किया है. कहा कि सरकार पहाड़िया परिवार के जीवन स्तर ऊंचा उठाने की कोशिश कर रही है. पहाड़िया बटालियन का गठन […]
मंत्री ने योजना की शुरुआत कर कुसमाहा गांव के 10 पहाड़िया परिवार को 35 किलो अनाज का पैकेट का वितरण किया है. कहा कि सरकार पहाड़िया परिवार के जीवन स्तर ऊंचा उठाने की कोशिश कर रही है. पहाड़िया बटालियन का गठन कर सीधी भरती की जा रही है.
गोड्डा : सुंदरपहाड़ी प्रखंड के कुसमाहा पंचायत के डमरू हाट में सोमवार को सूबे के कल्याण मंत्री लोइस मरांडी ने राज्य सरकार की ओर से लागू डाकिया खाद्यान्न योजना की शुरुआत की. इस दौरान डीसी भुवनेश प्रताप सिंह भी मौजूद थे. मंत्री श्रीमति मरांडी ने कहा कि अब पहाड़िया आदिवासी परिवार को डीलर घर आने जाने के झंझट से मुक्ति मिल गयी है.
सरकार ने वैसे पहाड़िया परिवार के बीच डाक के माध्यम से 35 किलो अनाज पहुंचा रही है. चाहे बीपीएल कार्ड रहे अथवा नहीं उनके घर हर हाल में राशन पहुंच जायेगा. श्रीमति मरांडी ने कुसमाहा गांव के 10 पहाड़िया परिवार के बीच 35 किलो अनाज से भरे पैकेट को लेकर पहुंची. उन्होंने कहा कि सरकार अब पहाड़िया के घर तक अनाज पहुंचा रही है. पहाड़िया बटालियन का गठन कर सीधी भरती शुरू कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि सरकार पहाड़िया परिवार के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का हरसंभव प्रयास कर रही है. कुछ दिन बाद सुंदरपहाड़ी में पोषण सखी की बहाली की जायेगी. बहाली में यहां की बहुओं का चयन किया जायेगा.
कहा कि अपने बच्चों को विद्यालय भेंजे.
मौके पर प्रमुख गीता मोहलीन , जिप सदस्य सुभाष हेंब्रम , फूल कुमारी, बीस सूत्री अध्यक्ष अनिल कुमार साह, एसडीओ संजय कुमार पांडेय, बीडीओ ज्ञानेंद्र , एसएसपी के इंस्पेकटर प्रणव कुमार गुप्ता, पूर्व प्रमुख रिफाइल सोरेन मौजूद थे.
पहाड़िया परिवारों को अब डीलर के घर जाने की जरूरत नहीं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement