जनहेडीह गांव में नहीं हैं सुविधाएं

मुरलीपहाड़ी : नारायणपुर प्रखंड के बुटबेरिया पंचायत के जनहेडीह गांव में पेयजल, सड़क, प्रधानमंत्री आवास, सिंचाई आदि सुविधा का अभाव है. गांव के 50 फीसद लोग कृषि पर निर्भर हैं. बावजूद सिंचाई की समुचित व्यवस्था नहीं है. गरमी के दस्तक देते ही पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. जनहेडीह आदिवासी बहुल गांव है. यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2017 4:57 AM

मुरलीपहाड़ी : नारायणपुर प्रखंड के बुटबेरिया पंचायत के जनहेडीह गांव में पेयजल, सड़क, प्रधानमंत्री आवास, सिंचाई आदि सुविधा का अभाव है. गांव के 50 फीसद लोग कृषि पर निर्भर हैं. बावजूद सिंचाई की समुचित व्यवस्था नहीं है. गरमी के दस्तक देते ही पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. जनहेडीह आदिवासी बहुल गांव है. यहां पेयजल के लिए तीन ही चापानल है. जो खराब पड़ा है.

क्या कहते हैं ग्रामीण
गांव की आधी से ज्यादा आबादी खेती पर निर्भर है. सिंचाई की समुचित व्यवस्था नहीं रहने से रोजगार के लिए किसान शहर की ओर पलायन कर रहे हैं.
– राजू हेंब्रम
वर्तमान समय में हमारे यहां पेयजल की बहुत बड़ी समस्या है. गांव में आधे से ज्यादा चापानल खराब पड़े हैं. समय रहते कुछ नहीं किया गया तो स्थिति और भयावह हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version