हाइटेंशन तार की चपेट में आकर दो मवेशी की मौत
पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के कारूडीह गांव में 11 हजार वोल्ट की हाइटेंशन तार की चपेट में आने से दो मवेशी की मौत हो गयी है. मवेशी पशुपालक अरविंद किस्कू व टेरेशा किस्कू की बतायी जा रही है. इस मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने पोड़ैयाहाट हंसडीहा मुख्य मार्ग को करीब एक घंटे तक […]
पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के कारूडीह गांव में 11 हजार वोल्ट की हाइटेंशन तार की चपेट में आने से दो मवेशी की मौत हो गयी है. मवेशी पशुपालक अरविंद किस्कू व टेरेशा किस्कू की बतायी जा रही है. इस मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने पोड़ैयाहाट हंसडीहा मुख्य मार्ग को करीब एक घंटे तक जाम कर दिया. ग्रामीण द्वारा मुआवजा की मांग कर रहे थे.
करीब पांच बजे से पोड़ैयाहाट-हंसडीहा मुख्य मार्ग में कारूडीह के पास ग्रामीण जाम थे. सामाचार लिखे जाने तक जाम स्थल पर कोई पदाधिकारी व थाना से पुलिस नहीं पहुंची थी.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया शव शिनाख्त बंशीपुर के बांबूलाल मांझी के दामाद धनंजय मांझी के रूप में की गयी है. उसके परिजनों को सूचना देकर सदर अस्पताल बुलाया गया है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. ट्रैक्टर व चालक के बारे में पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार इसमें ट्रैक्टर चालक की लापरवाही की बात सामने आ रही है.