नहीं मिटाया दीवार लेखन

आचार संहिता के पालन में शिथिलता गोड्डा : जिला मुख्यालय में आचार संहिता के पालन में उदासीनता एवं शिथिलता बरती जा रही है. शहर के कई सरकारी कार्यालयों की दीवारों एवं भवनों पर विभिन्न दलों का प्रचार-प्रसार अब तक लिखा हुआ है. जबकि आचार संहिता लगने व संबंधित अधिसूचना जारी होने के बाद तत्काल इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2014 5:26 AM
आचार संहिता के पालन में शिथिलता
गोड्डा : जिला मुख्यालय में आचार संहिता के पालन में उदासीनता एवं शिथिलता बरती जा रही है. शहर के कई सरकारी कार्यालयों की दीवारों एवं भवनों पर विभिन्न दलों का प्रचार-प्रसार अब तक लिखा हुआ है.
जबकि आचार संहिता लगने व संबंधित अधिसूचना जारी होने के बाद तत्काल इस पर रोक लगनी चाहिए थी. हालांकि शुक्रवार को उपायुक्त के निर्देश पर सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थलों से पार्टियों का झंडा-बैनर हटाया गया था. बावजूद सरकारी दीवारों पर वाल राइटिंग देखी जा रही है.
कृषि फॉर्म से लगे जिला गव्य विकास कार्यालय के दीवार एवं डीआरडीए के पश्चिमी गेट के पास भी राजनीतिक पार्टियों का प्रचार लिखा हुआ है. वहीं महगामा में भी यही हालात है. सरकारी दीवारों पर वाल राइटिंग किया गया है. जो किसी न किसी दल व प्रत्याशी से संबंधित है.

Next Article

Exit mobile version