कार्डधारियों ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से की शिकायत
40 किलो की जगह 18 से 20 किलो अनाज देने का आरोपप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति […]
40 किलो की जगह 18 से 20 किलो अनाज देने का आरोप
गोड्डा : पोड़ैयाहाट प्रखंड के धेनुकट्टा पंचायत के घघरा बांध गांव के राशन कार्डधारियों ने डीलर फुलमुनी हांसदा पर कई माह का अनाज गायब करने व कम अनाज देने की शिकायत जिला आपूर्ति पदाधिकारी से की है. कार्डधारी लाभुक तालामय मुर्मू, मकु मुर्मू,आदि ने कहा है कि 40 किलो की जगह मात्र 18 से 20 किलो ही चावल दिया जाता है. वहीं लाभुकों ने यह भी बताया कि कई लाभुकों को तो आधार नंबर का सीडिंग नहीं कराये जाने पर लौटा दिया जाता है.