जोनल कमांडर मोछु दा पर लगाया यौन शोषण का आरोप
गोड्डा : आत्मसमर्पण कर चुकी भाकपा माओवादी से जुड़ी नाबालिग नक्सली ने अपने ही दस्ते में शामिल जोनल कमांडर मिथिलेश उर्फ मोछु दा पर यौन शोषण करने का आरोप लगायी है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उसने बताया कि जोनल कमांडर ने लालच में फंसाकर दस्ते में शामिल कराया. जोनल कमांडर मिथिलेश… दस्ते में आने के […]
गोड्डा : आत्मसमर्पण कर चुकी भाकपा माओवादी से जुड़ी नाबालिग नक्सली ने अपने ही दस्ते में शामिल जोनल कमांडर मिथिलेश उर्फ मोछु दा पर यौन शोषण करने का आरोप लगायी है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उसने बताया कि जोनल कमांडर ने लालच में फंसाकर दस्ते में शामिल कराया.
जोनल कमांडर मिथिलेश…
दस्ते में आने के बाद आये दिन मोछु दा शारीरिक शोषण किया. इससे वह तंग आ चुकी थी. इस कारण से ही वह दस्ते से अलग रहकर आत्मसमर्पण करने का मन बनाया. उसने बताया कि दस्ते में कुल 12 लोग थे. गोपीकांदर, अमड़ापाड़ा व दुमका में बराबर इनका ही गिरोह काम करता था. भेलपहाड़ी मुठभेड़ के 61/16 मामले में भी आरोपी रही है. उसके अनुसार, वह मात्र तीन माह ही नक्सली दस्ते में शामिल रही. इस अभियान में मुख्य रूप से इंस्पेक्टर ब्रजकिशोर कुमार, थाना प्रभारी जर्नादन सिंह भी मुख्यरूप से शामिल थे.