13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग युवती नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

भेलपहाड़ी मुठभेड़ में है नामजद अभियुक्त मोछु दा दस्ते में रही है शामिल गोड्डा : गोड्डा में एक नाबालिग नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है. नाबालिग नक्सली इच्छा कुमारी (काल्पनिक नाम) ने बताया कि वह सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव की है. वह पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में भी शामिल रह चुकी है. सुंदरपहाड़ी में पिछले साल […]

भेलपहाड़ी मुठभेड़ में है नामजद अभियुक्त

मोछु दा दस्ते में रही है शामिल
गोड्डा : गोड्डा में एक नाबालिग नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है. नाबालिग नक्सली इच्छा कुमारी (काल्पनिक नाम) ने बताया कि वह सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव की है. वह पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में भी शामिल रह चुकी है. सुंदरपहाड़ी में पिछले साल एक अक्तूबर को को भेलपहाड़ी में हुए मुठभेड़ में वह भी शामिल थी. आत्मसमर्पण किये जाने पर झारखंड सरकार के पुनर्वास पैकेज के तहत नाबालिग व उनके पिता को जिला प्रशासन की ओर से 50 हजार का ड्राफ्ट सौंपा गया. दुमका प्रक्षेत्र के डीआइजी अखिलेश कुमार झा, Â बाकी पेज 15 पर
नाबालिग महिला नक्सली…
डीसी भुवनेश प्रताप सिंह व एसपी हरिलाल चौहान ने संयुक्त रूप से यह ड्राफ्ट सौंपा.
दस्ते में हो रहे शोषण के खिलाफ उसने लिया निर्णय : डीआइजी
डीआइजी श्री झा ने बताया कि दस्ते में हो रहे शोषण के खिलाफ ही इस महिला नक्सली ने समाज की मुख्य धारा में आने का निर्णय लिया है. सरकार भी इसके लिए हर संभव कदम उठायेगी. कुल दो लाख 50 हजार की राशि पुनर्वास के तौर पर दी जायेगी. बताया कि तत्काल प्रशिक्षण के लिये पांच हजार की राशि भी दी जायेगी. साथ ही जमीन उपलब्ध कराते हुए आवास निर्माण के मद में 50 हजार की राशि भी मुहैया करायी जायेगी ताकि समाज की मुख्य धारा में रहकर अपनी आजीविका जी सके. इस अवसर पर एसडीपीओ अभिषेक कुमार, डीएसपी हेडक्वार्टर बब्बन सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी भी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें