अगलगी में पांच घर राख
हादसा. ठाकुरगंगटी के महुआरा गांव की घटना ठाकुरगंगटी : ठाकुरगंगटी प्रखंड के चांदा पंचायत के महुआरा गांव में गुरुवार को आग लगने से पांच घर जलकर राख हो गये. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. अगलगी की घटना में घोेघन लदाफ, मोकीम लदाफ, नजीम, मोजिब नदाफ, करुण खातून व आंशिक रूप […]
हादसा. ठाकुरगंगटी के महुआरा गांव की घटना
ठाकुरगंगटी : ठाकुरगंगटी प्रखंड के चांदा पंचायत के महुआरा गांव में गुरुवार को आग लगने से पांच घर जलकर राख हो गये. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. अगलगी की घटना में घोेघन लदाफ, मोकीम लदाफ, नजीम, मोजिब नदाफ, करुण खातून व आंशिक रूप से सागिर नदाफ को घर को नुकसान हुआ है. नजीम नदाफ का एक मवेशी की जलकर मौत हो गयी. इस घटना में घर में रखा सारा समान कपड़ा, अनाज आदि भी जल गये. सभी पीड़ित बेघर हो गये हैं और खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है. सबसे ज्यादा नुकसान नजीम नदाफ को हुआ है. अगलगी में पांचों परिवार का डेढ़ से दो लाख की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है.
दमकल पहुंचने के पहले ही स्वाहा हो गये घर: आग लगने की सूचना गांव से दमकल को दी गयी थी. दमकल के पहुंचने से पहले ही पांच घर जल कर राख हो गये. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली.
तेज पछिया हवा में भड़क गयी आग : गांव में आग बुझाने के लिये पानी की व्यवस्था थी. लोगों ने पंपिंग सेट चलाकर आग पर काबू पाये जाने का प्रयास किया, लेकिन हवा तेज होने के कारण आग तेजी से पकड़ते चली गयी. सभी फूस घर जल गये. देखते-ही-देखते सब कुछ बरबाद हो गया.
मुखिया ने किया कैंप: सूचना पर मुखिया योगेश यादव ने गांव में कैंप किया. पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाया. देर रात ही गरीब परिवारों को चूड़ा, मूड़ी, दालमोट व दो हजार रुपये नकद दिया. वहीं डीलर को चावल दिये जाने का निर्देश भी दिया है.