डुमरिया : 14 वर्षीय छात्र की तालाब में डूबने से मौत

गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में शुक्रवार को तालाब में डूबने से 14 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी. मृतक का नाम हिमांशु कुमार बताया जाता है. स्कूल में छुट्टी रहने से गोढ़ी मुहल्ला निवासी हिमांशु अपने दोस्त के साथ डुमरिया गांव गया था. वहां मंदिर के पीछे वाले तालाब में नहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2017 7:34 AM
गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में शुक्रवार को तालाब में डूबने से 14 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी. मृतक का नाम हिमांशु कुमार बताया जाता है. स्कूल में छुट्टी रहने से गोढ़ी मुहल्ला निवासी हिमांशु अपने दोस्त के साथ डुमरिया गांव गया था. वहां मंदिर के पीछे वाले तालाब में नहा रहा था.
इसी दौरान वह तालाब में डूब गया और उसकी मौत हो गयी. उसके दोस्तों ने शोर मचाया और ग्रामीणों को सूचना दी.ग्रामीणाें ने बांस से हिमांशु को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वह स्थानीय भारत भारती स्कूल का कक्षा नौ का छात्र था. सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version