शिक्षा की कमी के कारण गिर रहा सामाजिक स्तर : अजीत

गोड्डा : स्थानीय कठौन गांव में शनिवार को एशियन इंटरनेशनल स्कूल का उदघाटन मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह तथा जिप सदस्य घनश्याम यादव व निदेशक आतिया इस्लाम,डॉ नरुद्दीन शेख व प्राचार्य शेख असरफ रहमान संयुक्त रूप से किया. नपं अध्यक्ष ने कहा कि बेहतर शिक्षा नहीं मिलने के कारण ही सामाजिक स्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2017 2:19 AM

गोड्डा : स्थानीय कठौन गांव में शनिवार को एशियन इंटरनेशनल स्कूल का उदघाटन मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह तथा जिप सदस्य घनश्याम यादव व निदेशक आतिया इस्लाम,डॉ नरुद्दीन शेख व प्राचार्य शेख असरफ रहमान संयुक्त रूप से किया. नपं अध्यक्ष ने कहा कि बेहतर शिक्षा नहीं मिलने के कारण ही सामाजिक स्तर दिन प्रतिदन गिर रहा है. कठौन गांव में ऐसे विद्यालय के खुलने से आस-पास के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी.

यहां के बच्चे प्रतिदिन सात किमी दूरी तय कर शहर में तालीम लेने जाते हैं. स्कूल खुलने से बच्चों को राहत मिली है. अशिक्षा ही फसाद का जड़ है. लोगों को शांति चाहिए और इसके लिये शिक्षा आवश्यक है. शिक्षित लोग हमेशा गांव, शहर व देश का विकास चाहते हैं. जिप सदस्य घनश्याम यादव ने भी अपनी बातों को रखा. वहीं निदेशक आतिया इस्लाम ने भी शिक्षा के प्रति भाव रखे . डाॅ नुरूद्दीन शेख व हिदायतुल्ला ने भी नर्सरी से 10 वीं तक की शिक्षा देने वाले विद्यालय के विकास पर बातों को रखा. मंच संचालन प्राचार्य शेख असरफ रहमान ने किया. मौके पर डाॅ जूनैद आलम , शफीक अहमद, जाहिद इकबाल उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version