7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैनाचक से दिग्घी रायटोला तक 61 लाख रुपये से दुरुस्त होगी सड़क

सड़क विधायक ने किया सड़क मरम्मत कार्य का शिलान्यास मेहरमा : महगामा विधायक अशोक भगत ने साेमवार को मैनाचक से दिग्घी राय टोला तक सड़क मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया. 61 लाख रुपये खर्च कर करीब साढ़े तीन किमी सड़क राज्य संपोषित योजना से बनायी जायेगी. विधायक ने कहा कि यह सड़क मरम्मत कार्य है. […]

सड़क

विधायक ने किया सड़क मरम्मत कार्य का शिलान्यास
मेहरमा : महगामा विधायक अशोक भगत ने साेमवार को मैनाचक से दिग्घी राय टोला तक सड़क मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया. 61 लाख रुपये खर्च कर करीब साढ़े तीन किमी सड़क राज्य संपोषित योजना से बनायी जायेगी. विधायक ने कहा कि यह सड़क मरम्मत कार्य है. दस वर्ष पूर्व इस सड़क का निर्माण कराया गया था. अब जर्जर स्थिति में है. राज्य संपोषित योजना के तहत सड़क के जीर्णोद्धार कार्य में संवेदक को गुणवत्ता पर ध्यान रखने को कहा. गुणवत्ता में लापरवाही बरती गयी तो कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष श्याम सुंदर साह, सुनील साह, दिलीप सिंह, जयप्रकाश साह, किरानी यादव आदि थे.
बंटा नि:शुल्क गैस कनेक्शन : ठाकुरगंगटी. प्रखंड के श्वेता गैस एजेंसी की ओर से चांदा गांव में उज्ज्वला योजना के तहत सैकड़ों लाभुकों में नि:शुल्क गैस कनेक्शन का वितरण महगामा विधायक अशोक भगत ने किया. विधायक ने बताया कि केंद्र सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है. प्रधानमंत्री ने गरीब परिवार के इस सपने को सकार करने का काम किया है. पहले चूल्हे मे ईंधन झोंकने से महिलाएं असुरक्षित थी. मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष जय किशोर महतो, संतोष आनंद, मुखिया अशोक कुमार महतो, बिंदेश्वरी झा, पंकज सिंह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें