अनियमित बिजली आपूर्ति से बढ़ी परेशानी
गोड्डा नगर : शहरी क्षेत्र में भी अनियमित आपूर्ति से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. दिन में पांच-पांच घंटे बिजली गुल रहती है. विभाग कभी लोड शेडिंग तो कभी फॉल्ट होने का बहाना बनाता है. बेवजह लाइट काट कर टाउन फीडर में रहनेवाले लोगों को परेशान किया जा रहा है. लोगों ने डीसी से […]
गोड्डा नगर : शहरी क्षेत्र में भी अनियमित आपूर्ति से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. दिन में पांच-पांच घंटे बिजली गुल रहती है. विभाग कभी लोड शेडिंग तो कभी फॉल्ट होने का बहाना बनाता है. बेवजह लाइट काट कर टाउन फीडर में रहनेवाले लोगों को परेशान किया जा रहा है. लोगों ने डीसी से इस दिशा में पहल करने की मांग की है. गोड्डा-महगामा डबल लाइन का काम पूरा नहीं होने के कारण मई और जून में और परेशानी हो सकती है.