पेयजल संकट से जूझ रहे स्कूल के 500 छात्र
परेशानी . जवाहर नवोदय विद्यालय का चापाकल खराब, सूख चुका है कुआंप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति […]
परेशानी . जवाहर नवोदय विद्यालय का चापाकल खराब, सूख चुका है कुआं
अप्रैल की गरमी में जल स्तर नीचे चला गया है. विद्यालय परिसर में लगा सभी 13 चापाकल खराब हो गये हैं. प्राचार्य परेशानी को देखते हुए प्रबंधन को पत्र लिख कर चापाकल मरम्मत की मांग की है.
महगामा : अप्रैल में चेहरे झुलसा रही गरमी से ग्रामीणों को अलावा स्कूली बच्चे भी खासे परेशान हैं. ललमटिया के जवाहर नवोदय विद्यालय में भी पेयजल गहरा गया है. विद्यालय के 550 बच्चों से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. छात्रों को प्यास बुझाने के लिए बाहर से बोतलबंद पानी खरीदना पड़ता है. स्कूल में लगाये गये सभी चापाकल सूख चुके हैं. प्राचार्य विनय कुमार ने बताया कि इसीएल के ओर से पानी टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही है. जो नाकाफी है.
पीने के पानी की समस्या इस क्षेत्र में ही गहरा गयी है. जल स्तर प्राय: सभी चापाकल व कुआं सूख चुका है. प्राचार्य बच्चों की परेशानी से काफी चिंतित दिखे. बताया कि इस संबंध में विद्यालय प्रबंधन को सूचना दे दी गयी है. पेयजल के अभाव में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पीने के पानी के लिये भटकना पड़ रहा है.
चिहारो पहाड़ स्थित मंदिर का सूखा कुआं, श्रद्धालु परेशान