अडाणी पावर प्लांट की जमीन अधिग्रहण पर रैयतों में दो फाड़
गोड्डा : गायघाट अनिश्चितकालीन सत्याग्रह स्थल के आसपास समरूआ व सोनडीहा आदि गांव के पास बुधवार को जमीन की मापी करने जिला प्रशासन की टीम पहुंची. इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली. इसके बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पारंपरिक हथियार लेकर पहुंचे. अडाणी, जिला प्रशासन व पुलिस पदाधिकारियों की टीम को खदेड़ दिया. जमीन मापी […]
गोड्डा : गायघाट अनिश्चितकालीन सत्याग्रह स्थल के आसपास समरूआ व सोनडीहा आदि गांव के पास बुधवार को जमीन की मापी करने जिला प्रशासन की टीम पहुंची. इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली. इसके बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पारंपरिक हथियार लेकर पहुंचे. अडाणी, जिला प्रशासन व पुलिस पदाधिकारियों की टीम को खदेड़ दिया.
जमीन मापी करने…
चिह्नित भूमि की रेखा को मिटा दिया. जिला प्रशासन के ओर से एसडीओ सौरभ कुमार सिन्हा, एसडीपीओ अभिषेक कुमार व डीएसपी हेडक्वार्टर बब्बन सिंह सहित पुलिस बल, अंचल की टीम तथा अडाणी कंपनी के लोग जमीन की नापी करने गये थे. इनलोगों के खेतों में उतरने के बाद ही ग्रामीण अाक्रोशित हो गये और जमीन की मापी करने का विरोध किया. इसके बाद मापी करने गयी टीम को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया. इधर जिला प्रशासन का दावा है कि टीम ने जमीन की मापी पूरी कर ली है. मापी करने के बाद ही उग्र भीड़ ने बहकावे में आकर विरोध किया. भीड़ में महिलाएं व बच्चे अधिक संख्या में थे. जमीन की मापी करने के बाद प्रशासन व पुलिस बल लौट आये.
इधर, पोड़ैयाहाट के गायघाट मौजा में अनिश्चितकालीन सत्याग्रह पर बैठे विधायक प्रदीप यादव का वजन घटकर 90 से 86 किलो हो गया है. अनकारी दो महिला बलियाकित्ता की विद्या देवी व बसंतपुर की नीलम देवी बेहोश हो गयी. दोनों को स्लाइन चढ़ाया गया. इसके बाद उनकी तबीयत में सुधार है. वहीं अन्य तीन महिलाओं की तबीयत खराब है. तसवीर:11 व 12 मे हरवे हथियार लेकर प्रदर्शन करती उग्र भीड़
जमीन मापी करने गयी टीम को खदेड़ा
मापी चिह्न को मिटाया
जमीन मापी हुई : प्रशासन
अनशनकारी दो महिला हुई बेहोश
प्रदीप यादव का वजन घटा
अडाणी के समर्थन में मोतिया में रैयतों की बैठक, कहा: प्रदीप रैयतों की जमीन पर करना चाहते हैं राजनीति