सड़क दुर्घटना में दो जख्मी

गोड्डा : बुधवार को अलग-अलग सड़क हादसा में दो लोग घायल हो गये हैं. पोड़ैयाहाट-गोड्डा मुख्य मार्ग पर हरियारी के पास बाइक के सामने बकरी आ गयी. इसके चलते बाइक चालक राम प्रसाद मंडल पेड़ से टकरा कर घायल हो गये. वे दुमका के रामगढ़ से पोड़ैयाहाट के कठौन जा रहे थे. वहीं दूसरी घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2017 4:56 AM

गोड्डा : बुधवार को अलग-अलग सड़क हादसा में दो लोग घायल हो गये हैं. पोड़ैयाहाट-गोड्डा मुख्य मार्ग पर हरियारी के पास बाइक के सामने बकरी आ गयी. इसके चलते बाइक चालक राम प्रसाद मंडल पेड़ से टकरा कर घायल हो गये. वे दुमका के रामगढ़ से पोड़ैयाहाट के कठौन जा रहे थे. वहीं दूसरी घटना सदर प्रखंड के तेलो गांव की है.

साइकिल से गिर कर प्रमोद महतो घायल हो गया. वह गांव के बाजार से अपने घर जा रहा था. साइकिल का फ्राग टूट गया और वह गिर कर घायल हो गया. उसके आंख के सामने गंभीर चोटें आयी है. दोनों घायलाें को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.

चला वाहन जांच अभियान
ठाकुरगंगटी. ठाकुरगंगटी थाना की पुलिस ने बुधवार को वाहन जांच अभियान थाना के सामने चलाया. इस दौरान सात बाइक चालकों से कुल 5700 रुपये की भी वसूली की गयी. बगैर इंश्योरेंस के एक हजार, लाइसेंस नहीं रहने पर 100 तथा तथा बगैर हेलमेट के 500 रुपये की वसूली की गयी. जिला परिवहन विभाग के शत्रुघ्न चौधरी, मदन कुमार महतो सहित थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार आजाद भी थे.

Next Article

Exit mobile version