पिकअप वैन के धक्के से 10 वर्षीय बच्ची की मौत

सड़क दुर्घटना . महगामा के लौगाय की घटना महगामा : महगामा के लौंगाय गांव में पिकअप वैन की के धक्क से 10 वर्षीय रूकैया खातून की मौके पर मौत हो गयी. यह घटना बुधवार देर शाम की बतायी जाती है. घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2017 4:58 AM

सड़क दुर्घटना . महगामा के लौगाय की घटना

महगामा : महगामा के लौंगाय गांव में पिकअप वैन की के धक्क से 10 वर्षीय रूकैया खातून की मौके पर मौत हो गयी. यह घटना बुधवार देर शाम की बतायी जाती है. घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. रूकैया खातून अपनी नानीघर आयी थी. बुधवार शाम को सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान पिकअप वैन की चपेट में आ गयी. इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. उसकी मौत पर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.
सड़क जाम की सूचना पर महगामा एसडीओ संजय पांडेय, बीडीओ उदय कुमार, इंस्पेक्टर सुशील कुमार सिंह, थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. मुआवजे की मांग कर रहे लोगों को समझाया. लेकिन लोग अपनी मांग पर अड़े रहे. इस कारण दोनों ओर से वाहनों का आवागमन ठप हो गया था.
नाबालिग होने पर मुआवजे पर गतिरोध
प्रशासन ने कहा कि नाबालिग की मौत पर भी मुआवजा नहीं देने का प्रावधान है. इसको लेकर ग्रामीणों को प्रखंड प्रशासन कर ओर से समझाया जा रहा है. लेकिन जाम कर रहे लोग मुआवजे की मांग पर अड़े थे. खबर लिखे जाने तक जाम लगा था. इधर पुलिस ने देर शाम वाहन संख्या बीआर 10 जी ए 2416 को जब्त कर लिया है. चालक दुर्घटना के बाद वाहन को छोड़कर फरार हो गया. अज्ञात चालक के विरूद्ध मामला दर्ज किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version