पेड़ से लटका मिला युवक का शव
हनवारा : हनवारा थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव के पास से सुंदर नदी किनारे एक पेड़ से लटकता हुआ 20 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. युवक की पहचान संग्रामपुर निवासी चंदन कुमार पासवान के रूप में की गयी है. सोमवार सुबह ग्रामीणों ने शव को पेड़ से झूलता हुआ देखा. इसकी […]
हनवारा : हनवारा थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव के पास से सुंदर नदी किनारे एक पेड़ से लटकता हुआ 20 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. युवक की पहचान संग्रामपुर निवासी चंदन कुमार पासवान के रूप में की गयी है. सोमवार सुबह ग्रामीणों ने शव को पेड़ से झूलता हुआ देखा. इसकी सूचना हनवारा थाना को दी गयी.
सूचन पर पुलिस पहुुंची ओर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. मृतक के पिता महेंद्र कुमार पासवान ने बताया कि उनका पुत्र घर से शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकला था. लेकिन वह घर नहीं लौटा. हनवारा थाना प्रभारी सुशील कुमार झा ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है. लाश मिलने की खबर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.
अब तक आधा दर्जन शव मिल चुका है पेड़ से लटका : अब तक आधे दर्जन शव पुलिस ने पेड़ से लटकता हुआ बरामद किया है. ये मामले जिल के अलग-अलग थान की है. बोआरीजोर, ललमटिया, महगामा, नगर थाना आदि क्षेत्र में भी पिछले दो से तीन माह में आधे दर्जन लोगों की जान जा चुकी है.
आत्महत्या करने की आशंका
पुलिस जांच में जुटी