अभियंताअों के खिलाफ डीएफअो को कार्रवाई का निर्देश
दो माह में की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट जमा करें : लोकायुक्त रांची /महगामा : लोकायुक्त डीएन उपाध्याय की अदालत ने गोड्डा के महगामा प्लांट से सागवान के पेड़ों की अवैध कटाई के मामले में डीएफअो को विधिसम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. लोकायुक्त ने पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल गोड्डा के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता शंकर […]
दो माह में की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट जमा करें : लोकायुक्त
रांची /महगामा : लोकायुक्त डीएन उपाध्याय की अदालत ने गोड्डा के महगामा प्लांट से सागवान के पेड़ों की अवैध कटाई के मामले में डीएफअो को विधिसम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. लोकायुक्त ने पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल गोड्डा के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता शंकर पासवान, तत्कालीन सहायक अभियंता रामदेव यादव व तत्कालीन कनीय अभियंता मनोज कुमार पूर्वे के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा. कार्रवाई से संबंधित रिपोर्ट दो माह में देने का निर्देश दिया.
पेड़ कटाई मामले की पुष्टि एसीबी की जांच में हुई है. वर्ष 2012 में पेड़ कटाई की शिकायत लोकायुक्त कार्यालय में की गयी थी. लोकायुक्त ने इसकी जांच निगरानी ब्यूरो से करायी थी. जांच में सागवान पेड़ों की कटाई की पुष्टि हुई थी. जांच रिपोर्ट के आधार पर लोकायुक्त ने उक्त अभियंताअों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया.